ऑस्ट्रेलिया-इंडिया स्ट्रेटेजिक रिसर्च फंड (AISRF) विज्ञान में द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक मंच है, जिसे भारत और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित और वित्त पोषित किया जाता है। AISRF का उद्देश्य रणनीतिक रूप से केंद्रित, अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय शोधकर्ताओं के बीच सहयोग का समर्थन करके और ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय शोधकर्ताओं के बीच रणनीतिक गठजोड़ को मजबूत करके अग्रणी विज्ञान और प्रौद्योगिकी (S&T) के उत्थान को बढ़ाना है। ; और वैश्विक एस एंड टी प्रणाली तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहुंच को सुगम बनाना। इंडो-ऑस्ट्रेलियाई एस एंड टी फंड के पंद्रह राउंड में सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, नई और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियां (विशेष रूप से अल्ट्रा-लो-कॉस्ट सोलर और क्लीन हाइड्रोजन) और शहरी खनन और इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट रीसाइक्लिंग हैं। पंद्रह राउंड के लिए आवेदनों की कॉल 16 जनवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खुलेगी। अधिक जानकारी के लिए https://onlinedst.gov.in पर क्लिक करें।