राष्ट्रीय अंतःविषय साइबर भौतिक प्रणाली मिशन (एनएम-आईसीपीएस)

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) बहु-हितधारक राष्ट्रीय अंतःविषय साइबर भौतिक प्रणाली मिशन (एनएम-आईसीपीएस) को कार्यान्वित कर रहा है। मिशन को 2018 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पांच साल की अवधि के लिए 3660 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय पर अनुमोदित किया गया था। एनएम-आईसीपीएस व्यापक मिशन है जिसका उद्देश्य शिक्षा, उद्योग, सरकार और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करके सभी हितधारकों से पूर्ण सम्मिलन करना है। यह मिशन सभी संबंधित मंत्रालयों/विभागों के साथ उनकी प्रौद्योगिकी अपेक्षाओं के अभिज्ञान, समाधान विकसन और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए कार्यरत है। मिशन का उद्देश्य अनुसंधान एवं विकास, रूपांतरक अनुसंधान, उत्पाद विकास, व्यावसायीकरण के साथ ही साथ स्टार्ट-अप के उद्भवन और सहायता हेतु प्रौद्योगिकी मंचों का विकास करना है।

मिशन के उद्देश्य निम्नवत हैं:

  1. साइबर-भौतिक प्रणाली (सीपीएस) और संबंधित प्रौद्योगिकियों में रूपांतरण संबंधी अनुसंधान को बढ़ावा देना।
  2. राष्ट्रीय प्राथमिकताओं संबंधी प्रौद्योगिकियों, आदिरूप का विकास और संबद्ध अनुप्रयोगों का प्रदर्शन करना।
  3. सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान आधार, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) और इन उदीयमान क्षेत्रों में कौशल-समूह का वर्धन।
  4. नवोन्मेष और स्टार्ट-अप पारितंत्र के विकासार्थ मुख्य दक्षताओं, क्षमता वर्धन और प्रशिक्षण को बढ़ाना।
  5. उद्भावना के आदान-प्रदान से संवर्धन की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी अनुसंधान स्थापना और पुष्टीकरण।
  6. देशभर के कई शैक्षणिक संस्थानों,  जो सीपीएस और संबंधित क्षेत्रों में मुख्य सुविज्ञता के भंडार बन सकते हैं और उद्योग के लिए प्रौद्योगिकी आगत और सरकार हेतु नीति परामर्श हेतु केंद्र बिंदु के रूप में कार्य कर सकते हैं, में विश्वस्तरीय उत्कृष्टता अंतःविषय केंद्र स्थापित करना।
  7. सहयोग केन्द्रों में भागीदार रूप में सरकार और उद्योग अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं को शामिल करना। प्रायोगिक पैमाना अनुसंधान परियोजनाओं के व्यावसायिक निष्पादन और प्रबंधन के प्रोत्साहन हेतु निजी भागीदारी विकसित करना।
  8. विभिन्न उत्कृष्टता केंद्रों के लिए मिशन मोड अनुप्रयोग लक्ष्य और मूलभूत विषयों को निर्धारित करना। विभिन्न केंद्रों पर सीपीएस टेस्ट-बेड स्थापना।
  9. उद्यमशीलता पारितंत्र से निकट सहयोग के विकासार्थ उद्भवन केंद्रों और त्वरक से  संपर्क करना
  10. कुछ राष्ट्रीय मुद्दों का समाधान करना और क्षेत्र-विशिष्ट उत्पाद/सेवा का विकास करना।

एनएम-आईसीपीएस के तहत, देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में 25 प्रौद्योगिकी नवोन्मेष केंद्र   (टीआईएच) स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र सेक्शन-8 कंपनी है, जो होस्ट इंस्टीट्यूट में स्वतंत्र इकाई है और इसे उन्नत प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी उद्भाग सौंपा गया है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं: कृत्रिम बुद्धिमतता और मशीन अधिगम, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, आंकड़ा विश्लेषण और भविष्यसूचक प्रौद्योगिकी, कुशल सहयोग प्रणाली, कृषि और जल प्रौद्योगिकी, खनन प्रौद्योगिकी, उन्नत संचार प्रणाली, प्रमात्रा प्रौद्योगिकी आदि। एनएम-आईसीपीएस के तहत स्थापित 25 प्रौद्योगिकी नवोन्मेष केंद्रों का विवरण निम्नलिखित है:

क्रम सं.

टीआईएच और मेजबान संस्थान का नाम

प्रौद्योगिकी उद्भाग

वेब लिंक

1

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे में टीआईएच आईओटी  और आईओई  प्रतिष्ठान

इंटरनेट ऑफ थिंग्स और इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग हेतु प्रौद्योगिकी

https://tih.iitb.ac.in/

2

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर में आईआईटी खड़गपुर एआई4आईसीपीएस आई-हब प्रतिष्ठान

कृत्रिम बुद्धिमतता और मशीन अधिगम

https://ai4icps.in/

3

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद में आईआईआईटी-एच  डेटा आई-केंद्र प्रतिष्ठान

डेटा बैंक और डेटा सेवाएं, डेटा विश्लेषण

https://ihub-data.iiit.ac.in/

 

4

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में आई-हब फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोनॉमस सिस्टम्स इनोवेशन फाउंडेशन

रोबोटिक्स और स्वायत्त तंत्र

https://artpark.in/

5

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में आईहब एनटीआईएचएसी  प्रतिष्ठान

साइबर सुरक्षा और भौतिक अवसंरचना हेतु  साइबर सुरक्षा 

https://c3ihub.org/

6

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में आईहब दृष्टि प्रतिष्ठान

कंप्यूटर परिकल्पना, संवर्धित और आभासी वास्तविकता

https://ihub-drishti.ai/

7

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में

दिव्यसम्पर्क आईहब डिवाइस सामग्री और प्रौद्योगिकी

उपकरण प्रौद्योगिकी और सामग्री  

https://tih.iitr.ac.in/

8

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना में आईआईटी पटना विश्लेषण आई-हब प्रतिष्ठान

वाक्, वीडियो और टेक्स्ट विश्लेषण

https://www.tih-iitp.com/

9

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में आईआईटीएम प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन

सेंसर, नेटवर्किंग,   एक्चुएटर  और नियंत्रण  

https://pravartak.org.in/

10

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद में स्वायत्त नेविगेशन फाउंडेशन (तिहान) संबंधी एनएमआईसीपीएस टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब

स्वायत्त नेविगेशन और डाटा अधिग्रहण प्रणाली (यूएवी, आरओवीईटीसी)

https://tihan.iith.ac.in/

11

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी में आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन

आंकड़ा विश्लेषण और भविष्यसूचक  टेक्नोलॉजीज

https://www.idapthub.org/

12

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में आईआईटी गुवाहाटी  प्रौद्योगिकी नवोन्मेष और विकास प्रतिष्ठान

गहन जल खोज प्रौद्योगिकी

https://iitg.ac.in/tihue/

13

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी में आईआईटी मंडी आईहब और एचसीआई प्रतिष्ठान

मानव कंप्यूटर संपर्क

https://www.ihubiitmandi.in/

14

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स (आईएचएफसी)

कोबोटिक्स

https://www.ihfc.co.in/

15

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ में आईआईटी रोपड़ प्रौद्योगिकी अनु नवोन्मेष प्रतिष्ठान

कृषि और जल प्रौद्योगिकी

https://ihub-awadh.in/

16

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद में प्रौद्योगिकी अन्वेषण और खनन प्रतिष्ठान नवोन्मेष

खनन प्रौद्योगिकी

https://texmin.in/

17

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पालक्काडु में आईआईटी पालक्काडु टेक्नोलॉजी आईहब फाउंडेशन

कुशल सहयोगी प्रणाली

https://iitpkd.ac.in/technology-ihub-foundation

18

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलुरु में आई आईआईटीबी कॉमेट  फाउंडेशन 

उन्नत संचार प्रणाली

https://comet.iiitb.ac.in/

19

बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान,  पिलानी में बिट्स बायोसाइटीआईएच फाउंडेशन

बायो-सीपीएस

https://biocytih.co.in/

20

भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता में आईडीईएएस-  इंस्टीट्यूट ऑफ डेटा इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स एंड साइंस फाउंडेशन

डेटा साइंस, बिग डेटा एनालिटिक्स और डेटा क्यूरेशन आदि।

https://www.ideas-tih.org/

21

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर में आईआईटीआई दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन

सिस्टम सिमुलेशन, मॉडलिंग और विज़ुअलाइज़ेशन

https://drishticps.iiti.ac.in/

22

इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली में आईहब अनुभूति-आईआईआईटीडी फाउंडेशन

संज्ञानात्मक कम्प्यूटिंग और सामाजिक सेन्सिंग

https://ihub-anubhuti-iiitd.org/index.html

23

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे में आई-हब क्वांटम टेक्नोलॉजी फाउंडेशन

क्वांटम टेक्नोलॉजीज

https://www.quantech.org.in/

24

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुपति में आईआईटी तिरुपति नवविष्कर आई-हब फाउंडेशन

पोजिशनिंग और प्रेसिजन टेक्नोलॉजीज

https://iittnif.com/

25

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में आईआईटी भिलाई नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी प्रतिष्ठान

वित्तीय क्षेत्र हेतु प्रौद्योगिकियां

https://www.ibitf.co.in/

टीआईएच विषयक अधिक जानकारी के लिए कृपया ब्रोशर देखें। (एनएमआईसीपीएस ब्रोशर[PDF]2.04 MB)

एनएम-आईसीपीएस संबंधी अधिक जानकारी के लिए, कृपया एनएमआईसीपीएस पोर्टल देखें: https://www.nmicps.in