भर्ती प्रकोष्ठ को समूह क वैज्ञानिक और तकनीकी पदों पर भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि इन पदों पर भर्ती को संघ लोक सेवा आयोग के दायरे से छूट प्राप्त है। इन पदों पर भर्ती सीधी भर्ती या प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक अनुबंध सहित) या संबंधित पदों के लिए भर्ती नियमों के अनुसार अवशोषण की विधि से की जाती है।
भर्ती प्रकोष्ठ को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग समूह क राजपत्रित पद (गैर-मंत्रालयी, वैज्ञानिक और तकनीकी) नियमावली, 2004 में यथा निहित लचीली प्रशंसा योजना (एफसीएस) के अंतर्गत विभागीय वैज्ञानिकों की यथास्थान पदोन्नति की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। एफसीएस के तहत स्वस्थाने पदोन्नति पर हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से पहले दो बार विचार किया जाता है।
इसके अलावा भर्ती प्रकोष् ठ एफसीएस लागू करने के उद्देश्य से विभिन् न मंत्रालयों/विभागों के अंतर्गत संस्थानों/संगठनों को वैज्ञानिक और तकनीकी के रूप में मान्यता देने के प्रस्तावों पर भी विचार करता है।
वर्ष 2022 हेतु डीएसटी में अनुकंपा आधार पर नियुक्ति
अनुबंध के आधार पर डीएसटी में यंग प्रोफेशनल (06 पद) की नियुक्ति
डीएसटी में प्रतिनियुक्ति (आईएसटीसी) आधार पर वरिष्ठ सलाहकार के एक पद को भरने के लिए विज्ञापन
डीएसटी में लीगल सेल के लिए सलाहकार के 01 पद के लिए विज्ञापन विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर