सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुरूप इस वर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक बड़े उत्साह और सक्रिय भागीदारी के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया। इस वर्ष की थीम – "स्वतंत्र भारत @ 75: अखंडता के साथ आत्मनिर्भरता" के प्रसारके लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

सप्ताह की शुरुआत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाने के साथ हुई। सतर्कता इकाई ने पिछले वर्षों की तरह सभी हितधारकों और शेष कर्मचारियों को भी ई-प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया है।

सप्ताह के दौरान इस वर्ष की थीम को केंद्र में रखते हुए कई गतिविधियों का आयोजन किया गयाजैसेकि  निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, दल-बदल वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और कहानी बुनाई प्रतियोगिता। डीएसटी और डीएसआईआर कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

डीएसटी में निवारक सतर्कता पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें डीएसटी के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

सप्ताह का समापन एक प्रभावशाली समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें डीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे और डीएसटी तथा डीएसआईआर के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सुश्री छाया शर्मा, निदेशक, सीवीसी और पूर्व डीसीपी (दक्षिण), दिल्ली पुलिस थीं, जिन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने पर मुख्य व्याख्यान दिया। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण और राष्ट्रगान गायन के साथ हुआ।