जवाहरलाल नेहरु उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र

जवाहरलाल नेहरु उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र (JNCASR) एक विज्ञान की बहुशाखीय अनुसंधान संस्थान है जो जक्कूर में स्थित है जो बेंगलूर (भारत) के उत्तरी क्षेत्र में है । mसापेक्षता रूप से युवा केन्द्र है फिर भी, विश्व भर में प्रसिद्ध है ।

हमारा अध्यादेश है - विश्व स्तरीय अनुसंधान का अनुसरण एवं उन्नयन करना तथा पदार्थ से लेकर आनुवंशिकी की विशाल श्रेणी को व्याप्त करनेवाले विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के सीमांत क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना ।
यह 200 से अधिक अनुसंधानकर्ताओ को स्पंदनात्मक शैक्षिक परिवेश उपलबमध कराता है ।

यह केन्द्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा स्थापित है तथा यह मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है ।

वेबसाइट