किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना एक सतत राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो मूल विज्ञान में अध्ययन के लिए संरक्षण और छात्रवृत्ति सहायता प्रदान करता है। हालांकि, के वी पी वाई कार्यक्रम के लिए भारत सरकार का विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग धनराशि उपलब्ध कराता है लेकिन इसके प्रशासन और कार्यान्वयन सम्बन्धी कार्यों की देखरेख भारत विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) करता है जो असाधारण व मेधावी छात्रों को विज्ञान का अध्ययन करने और शोध में भविष्य बनाने के लिए आमंत्रित करता है।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य है – शोध के लिए मेधावी और योग्य छात्रों की पहचान करना, शोध को अपना भविष्य बनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना तथा देश में शोध व विकास के लिए सर्वोत्तम वैज्ञानिक प्रतिभाओं के उपयोग को सुनिश्चित करना। केवीआईसी कार्यक्रम के तहत 11वीं कक्षा के छात्रों (विज्ञान-विषय) का नामांकन किया जाता है और इसका संचालन मुख्यतः तीन विषयों में होता है – एसए, एसएक्स और एसबी। शुरू के 1-2 वर्षों में वी आई जे ओ एस एच आई विज्ञान शिविर के माध्यम से संरक्षण प्रदान किया जाता है। यह विज्ञान विषय वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देता है जो 18 विषयों में से विज्ञान का चयन स्नातक की पढ़ाई, बीएससी, बीएस-एमएस या एकीकृत एमएस के लिए करते हैं और इसे स्नातकोत्तर स्तर तक जारी रखते हैं। के वी पी वाई कार्यक्रम की घोषणा प्रत्येक वर्ष मई / जून महीने में की जाती है। चयन प्रक्रिया दो स्तरों की है – (1) योग्यता परीक्षा (नवंबर) और (2) साक्षात्कार प्रतिवर्ष उक्त तीन पाठ्यक्रमों के लिए 3000 छात्रों का चयन किया जाता है और 1000 छात्रों को के वी पी वाई छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें –