विज्ञान ओलंपियाड कार्यक्रम

देश में राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड कार्यक्रम का संचालन किया जाता है जिसमें खगोल विज्ञान समेत विज्ञान और गणित विषय शामिल हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय स्तर से पहले छात्रों के बीच विज्ञान और गणित में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड सम्मेलनों के ले छात्रों का चयन व प्रशिक्षण होमी भामा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एच बी सी एस ई) मुंबई करती है, जो इस कार्यक्रम की नोडल एजेंसी है। एजेंसी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आई ए पी टी) के सहयोग से यह कार्य करती है। भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग , परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। गणित ओलंपियाड को छोड़कर, एच बी सी एस ई विभिन्न ओलंपियाड कार्यक्रमों का आयोजन और समन्वय करता है, जैसे  विज्ञान (जूनियर और सीनियर), जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, भौतिकी तथा नेशनल स्टीयरिंग कमेटी (एनएससी) के माध्यम से जूनियर विज्ञान। विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग एनएससी का एक सदस्य है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट देंखें

www.olympiads.hbcse.tifr.res.in