विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एस आर आई एस टी आई, सृष्टि) वेबपोर्टल के लिए साझा अनुसंधान अवसंरचना
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डी एस टी) परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधा (एस ए आई एफ) कार्यक्रम के तहत शोधकर्मियों को परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण उपलब्ध कराता है ताकि इन उपकरणों की अनुपलब्धता उनके आरएंडडी गतिविधियों में बाधा न बनें और वे वैश्विक स्तर पर हो रहे विकास के साथ तालमेल बनाए रख सकें। 18 संस्थानों में परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधाएं (एस ए आई एफ) उपलब्ध करायी गई हैं।ये संस्थान हैं – आईआईटी, चेन्नै; आर्ईआईटी मुंबई; सीआरडीआई, लखनऊ, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़; एनईएचयू शिलांग; आईआईएससी बंगलुरु; एम्स, नई दिल्ली; गुवाहाटी विश्वविद्यालय, गुवाहाटी; आईआईटी रूड़की; सीवीएम वल्लभ, विद्यानगर, गुजरात; एसटीआईसी, कोचीन; राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर; शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर; भारतीय इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी), शिवपुर; आईआईटी पटना; एमजी विश्वविद्यालय, कोट्टायम; कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़; गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर।एस ए आई एफ के अन्तर्गत अधिकांशतः उच्च स्तरीय उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं, जैसे एस ई एम, टी ई एम, ई पी एम ए, एच आर-एम एस, एन एम आर, ई पी आर, एक्स-रे सुविधाएं आदि। ऐसे उपकरण सामान्यतया शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध नहीं होते हैं क्योंकि इनकी कीमतें अत्यधिक ऊँची होती हैं।
पूरे देश में इन एस ए आई एफ सुविधाओं का उपयोग वार्षिक तौर पर लगभग 10,000 वैज्ञानिकों / उपयोगकर्ता करते हैं। इसके अतिरिक्त, एस ए आई एफ अल्प अवधि के पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि उपयोगकर्ता विभिन्न उपकरणों / विश्लेषणात्मक तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें तथा वे इन उपकरणों के रखरखाव / मरम्मत / संचालन से परिचित हो सकें।
एस ए आई एफ के लक्ष्य
- शिक्षण संस्थानों, आर एंड डी प्रयोगशालाओं तथा उद्योग जगत से जुड़े वैज्ञानिकों को परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण उपलब्ध कराना।
- परिष्कृत उपकरणों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए क्षमता प्राप्त करना और विकसित करना।
- विभिन्न उपकरणों और विश्लेषणात्मक तकनीकों के उपयोग और अनुप्रयोग पर आधारित अल्प अवधि के पाठ्यक्रम / कार्यशालाएं आयोजित करना।
देश के एस ए आई एफ की सूची
र्तमान में देश भर में 18 एस ए आई एफ केंद्र कार्यरत हैं क्योंकि वे नीचे दिए गए मानचित्र में स्थित हैं: -
ये एस ए आई एफ केंद्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों में शोधकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरणों से सुसज्जित हैं। & nbsp; कोई भी व्यक्ति शोधकर्ता या किसी भी शैक्षणिक संस्थानों या औद्योगिक आर एंड डी के शोधकर्ता का समूह; डी या उद्योग इन विश्लेषणात्मक उपकरणों की सेवाओं का उपयोग मामूली शुल्क पर कर सकता है।
- एस ए आई एफ, आईआईटी – मद्रास, चेन्नै 0 bytes. saif.iitm.ac.in
- एस ए आई एफ, आईआईएससी – बंगलुरू 0 bytes sif.iisc.ernet.in
- एस ए आई एफ, आईआईआई – बम्बई , मुंबई 0 bytes www.rsic.iitb.ac.in
- एस ए आई एफ, एआईआईएमएस – नई दिल्ली 0 bytes http://www.aiims.edu/en/departments-and-centers/central-facilities.html
- एस ए आई एफ, सी डी आर आई, लखनऊ 0 bytes41 KB – http://www.saiflucknow.org
- एस ए आई एफ, गुवाहाटी विश्वविद्यालय, गुवाहाटी 0 bytes www.gauhati.ac.in/technology-Instrumentation%20and%20USIC.php
- एस ए आई एफ, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़0 bytes ucim.puchd.ac.in
- ई पी एम ए सुविधा, आईआईटी रूड़की www.iitr.ac.in/centers/IIC/pages/Organisation+Home.html
- एस ए आई एफ, एन ई एच यू, शिलांग,0 bytes www.nehu.ac.in/Services/SAIF
- एसआईसीएआरटी, सीवीएम, बल्लभ विद्यानगर,0 bytes www.Sicart.res.in
- एस ए आई एफ, कोच्चि, http://www.sticindia.com/saif_instruments.html
निर्माण कार्य जारी है:-
- एसएआईएफ, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- एस ए आई एफ, आईआईटी, पटना
- एस ए आई एफ, शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर
- एस ए आई एफ, कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़
- एस ए आई एफ, जी जी डी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
- एस ए आई एफ, आई आई ई एस टी, शिवपुर
- एस ए आई एफ, एमजी विश्वविद्यालय, कोट्टायम
सामान्य जानकारी
एस ए आई एफ द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का उपयोग, कोई भी संस्थान/उपयोगकर्त्ता नाममात्र का शुल्क चुकाकर कर सकता है। प्रारूप विश्लेषण, अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला आदि के प्रक्रिया व शुल्क सम्बन्धी जानकारी एस ए आई एफ के प्रमुख या सुविधाओँ की वेबसाइटों से प्राप्त की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
डॉ. ए. मुखोपाध्याय
वैज्ञानिक-जी
आर एंड डी इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवीजन
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
प्रौद्योगिकी भवन
न्यू महरौली रोड
नई दिल्ली-110016.
टेलीफोन: 011-26590445/011-26602193
ईमेल: tsd[at]nic[dot]in